Bhopal : जिला पंचायत सभाकक्ष में संचार एवं सकर्म समिति की बैठक आयोजित

भोपाल । जिला पंचायत सभाकक्ष में संचार एवं निर्माण समिति की बैठक सभापति देव कुवर अनिल हाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी के ए ई राजेश श्रीवास्तव ने बैठक का एजेंडा रखते हुए बिंदुवार भोपाल जिला ग्रामीण में चल रहे विभागों के द्वारा निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभापति देव कुवर अनिल हाड़ा ने वन टू वन विभागों के अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्माण कार्यों की समीक्षा की और कहा कि आप अच्छे से गुणवत्ता के साथ सड़क एवं भवनों का निर्माण ठीक तरीके से करें। मोहन सिंह जाट उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोपाल ने बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए निंदा प्रस्ताव लाने को कहा। ए ई राजेश श्रीवास्तव ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी की अनुपस्थिति को समझते हुऐ सदन से अनुरोध किया कि निंदा प्रस्ताव ना लाएं अगली बैठक में उन्हें अवश्य बुलाइगे सदस्यों ने एक ही बात को माना।
पीएचई विभाग के द्वारा निर्माण कार्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त की और चेतावनी देते हुए कहा कि अपने कार्यों में सुधार करें ठेकेदारों पर अंकुश लगाएं ठेकेदारों की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचई विभाग की बदनामी हो रही है, जनता हमसे सवाल करती है। समिति की अध्यक्ष देव कुवर अनिल हाड़ा सभी विभागों के निर्वाण कारों के अधिकारियों से कहा कि मैं कभी भी निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सकती हूं कार्य ठीक से समय सीमा में करें। बैठक में सदस्य श्रीमती रश्मि अवनीश भार्गव, चंद्रेश सुरेश राजपूत, विनय मैहर सदस्य प्रतिनिधि विनोद राजोरिया, मिश्रीलाल मालवीय एवं जिला शिक्षा अधिकारी अंजली सिंह त्रिपाठी,पीएचई, फॉरेस्ट, पीआईयू, सर्वशिक्षा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।