Madhya Pradesh

Bhopal crime news : राजस्व निरीक्षक के घर चोरी करने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

Bhopal crime news : राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में सोमवार 7 अगस्त की रात्रि में राजस्व निरीक्षक के घर चोरी की वारदात हुई थी। जिसकी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान जब्त किया ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 7 अगस्त 2023 की रात्रि मे राजस्व निरीक्षक दीक्षा सोनी नि. जी 7 सहाद्रि परिसर फेस 2 थाना कमला नगर ने रिपोर्ट किया कि मेरे घर से रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा सोने की दो अंगुठी किमती 50 हजार रूपये का चोरी करने पर से थाना कमला नगर चोरी का प्रकरण दर्ज कर बिवेचना मे लिया गया। गुरुवार 10 अगस्त 2023 को मुखबिर की सूचना पर नकबजनी के अज्ञात आरोपी के रुप में बिधि बिरूध्द बालक की पहचान हुई उसने पूछताछ में बताया कि मै सहाद्रि परिसर मे राजस्व निरीक्षक दीक्षा सोनी के घर से घर के दरवाजा का ताला तोडकर तीन सोने की अंगुठी चोरी करना स्वीकार किया । उक्त बिध बिरूध्द बालक से सोने की अंगुठी जप्त किया गया ।
इस प्रकरण में थाना इंचार्ज प्रभारी उपनिरीक्षक मिथलेश भारव्दाज प्रआर सादिक , प्रआर मुकेश सिंह , आर-अनंत सोमवंशी की सराहनीय भूमिका हो रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button