EntertainmentNational

बीएसएफ टेकनपुर में बावा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

टेकनपुर/ ग्वालियर । सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के महादजी सिंधिया हॉल में हर वर्ष की तरह इस बार भी बावा दिवस बड़े हर्ष एवं उल्लास से सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि मृदुला त्रिवेदी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम किया और अपने संबोधन में बताया कि बावा महिलाओं की, महिलाओं के लिए एक ऐसी संस्था है, जिसके माध्यम से अनेकों कल्याणकारी गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। बाबा का उदेश्य प्रहरी परिवार के सभी सदस्यों का सर्वागीण विकास करना है।

मृदुला त्रिवेदी ने कहा कि सीमा प्रहरीयों के परिवारों व शहीद सीमा प्रहरीयों के आश्रितों के प्रति हमारी विशेष जिम्मेदारी है। मैं आशा करती हूँ, की हम सभी मिलकर सीमा प्रहरीयों के परिवार जनों के कल्याण की आधारशिला को और ज्यादा सशक्त बनाने की पुरी कोशिश करेंगें। साथ ही सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर परिसर में रहते हुए, सौहार्दपूर्ण वातावरण बनायेगें, अपने और सभी के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए स्वयं के आवास एवं परिसर में साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे इसी प्रकार बच्चों हेतु अच्छी शिक्षा एवं उनके चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए आवश्यक सुविधाएँ जुटायेंगे। ऐसे ही कई और महत्वपूर्ण कदम है जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इस संस्था को करते रहने होंगे। हर स्तर पर बाबा के सदस्यों को ठोस प्रयास करना होगा।

आगे श्रीमती त्रिवेदी ने कहा कि मुझे यह देखकर काफी हर्ष हो रहा है कि सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में बाया सदस्याओं के सहयोग एवं प्रयासो से बाबा के कल्याणकारी एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन किया जाता रहा है। मैं आशा करती हूँ कि बावा प्रहरी परिवारों के कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा। मेरी शुभकामनाएँ सदैव आपके साथ रहेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित विरांगनाओं जिनके पतियों ने अपने देश के लिए प्राणों को न्यौछावर किया उनको उपहार देकर सम्मानित किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया एवं बावा कमेटी, बावा सदस्यों एवं विरांगनाओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई।

Related Articles

Back to top button