ayushman – ananya : आयुष्मान और अनन्या स्टारर ड्रीम गर्ल 2 को मिल रही अच्छी एडवांस बुकिंग

Mumbai entertainment news : आयुष्मान खुराना( ayushman khurana ) फिर से पूजा बने ऑडियंस के सामने आ रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल 2( drim girl 2) शुक्रवार को थिएटर में दस्तक देने वाली है। फिल्म में पहली बार पर्दे पर फैंस को अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की जोड़ी देखने को मिलेगी। ड्रीम गर्ल-2 के टीजर के साथ ही आयुष्मान ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी थी। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई रोमांस कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी हो रही है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म डबल डिजिट में ओपनिंग करेगी। ट्रेलर के पॉजिटिव रिस्पांस का साफ असर ड्रीम गर्ल 2 की एडवांस बुकिंग पर देखने को मिल रहा है। आयुष्मान ( ayushman)और अनन्या( ananya) भी अपनी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तब ड्रीम गर्ल-2 की 23 तारीख तक 52546 टिकट बिक चुकी हैं।
एडवांस बुकिंग की आज की टिकट सोल्ड होना अभी बाकी है। ड्रीम गर्ल की एडवांस बुकिंग में अब तक का टोटल कलेक्शन 1.19 करोड़ के करीब हुआ है। जहां नेशनल कैपिटल में फिल्म ने टोटल 44.69, और रीजन एनसीआर यानी कि दिल्ली, नोएडा सहित कई शहरों में इसने 75.06 लाख की टोटल कमाई की है। आयुष्मान की फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन का एनसीआर के अलावा मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद में काफी अच्छा रिस्पॉन्स है फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के अलावा अनु कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, अभिषेक बनर्जी और परेश रावल जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे।