भोपाल । जहांगीराबाद थाना इलाके में एक युवक ने कॉलोनी में आये अन्य युवक पर धारदार हथियार से कामिलाना हमला कर दिया। घटना का कारण आरोपी और फरियादी युवक द्वारा एक ही युवती को पंसद किया जाना सामने आया है।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिव नगर करोंद में रहने वाला 24 वर्षीय जगदीश अहिरवार पिता गया प्रसाद अहिरवार प्राइवेट काम करता है। पहले वह जहॉगिराबाद इलाके में स्थित रविदास कालोनी बरखेड़ी में रहता था। इसी इलाके में रहने वाले विशाल अहिरवार उर्फ कालू से उसकी दोस्ती भी थी। बताया गया है कि कालू अहिरवार एक युवती को पंसद करता है, और उसी युवती को जगदीश भी पसंद करता है, और जगदीश भी उस युवती से बातचीत भी होती थी। इस बात लेकर कालू अहिरवार और जगदीश के बीच मनमुटाव हो गया था। शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 9 बजे जगदीश रविदास कॉलेनी में ही रहने वाले अपने रिश्तेदार से मिलने आया था। वहॉ उसका कालू से आमना-सामना हो गया। कालू ने उसे युवती से दूर रहने की बात कहते हुए आगे से मोहल्ले में नहीं आने की बात कही। इस बात का जगदीश ने विरोध किया और दोनों में झगड़ा शुरु हो गया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई, इस दौरान आरोपी कालू अहिरवार ने अपने पास रखी छुरी से जगदीश पर वार कर दिये। छुरी के हमले से जगदीश के गले के पास और कंधे पर गंभीर चोट आई है। बाद में आसपास के लोगो की मदद से उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ उसका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।