Featured

विद्युत कंपनी की मनमानी, गणेश जी की झांकी मीटर के 10 हजार रुपए

झुग्गी का 5 और सामान्य को 10 हजार रुपए में दे रहे है मीटर कनेक्शन,

धर्म में भी बिजली मीटर आरक्षण 

भोपाल। राजधानी में गणेश जी की झांकी के लिए अस्थाई बिजली मीटर कनेक्शन लगना शुरू होगे । जिसके लिए शहर की गणेश समितियों ने बिजली विभाग में आवेदन दिए जिनपर विद्युत कंपनी के द्वारा मनमाना राशि जमा कराया जा रहा है। जिससे शहर की समितियों में सरकार और विद्युत कंपनी के प्रति नाराजी बनी हुई है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार गणेश जी की स्थापना के पूर्व समितियों के द्वारा बिजली के अस्थाई मीटर के लिए बिजली कंपनी के कार्यालय में आवेदन किए गए लेकिन वहां के कर्म चारियों के द्वारा आवेदकों को जोर का झटका देते हुए अग्रिम राशि में बढ़ोत्तरी करते हुए 10 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा गया। यह वाकया 4 बी साकेतनगर कॉलोनी की गणेश समिति के युवकों के साथ हुआ। और उन्हें शक्ति नगर बिजली कार्यालय पर यह भी बताया गया कि झुग्गी बस्ती के लिए अस्थाई मीटर 5 हजार रुपए और कॉलोनी वालों के लिए 10 हजार रुपए अग्रिम राशि जमा करनी होगी। उसके बाद ही मीटर लगाया जाएगा। इससे गणेश समिति के सदस्यों से काफी बहस भी हुई उन्होंने बताया कि यह तो आपकी कंपनी की मनमानी है । लेकिन बहन पर महिला कर्मचारी ने यह जवाब देकर कनेक्शन देने से साफ मना कर दिया। 

पहले 3 हजार से 5 हजार तक थी 

बताया जाता है की बड़ी झांकियों को छोड़ दें तो पहले 3 से 5 हजार रुपए तक राशि जमा कराई जाती रही है। लेकिन इस बार तो ज्यादिती हो रही है।

5 हजार तक होता है चंदा,

राजधानी में शायद ही ऐसी कोई गली या मोहल्ला होगा जहां पर गणेश जी की स्थापना न होती हो और सभी जगह चंदा कर के ही की जाति है। व्यापारियों की झांकियों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर गणेश समितियों का चंदा 5 हजार से 25 हजार रुपए तक ही होता है। जिसमें 5 हजार के चंदा वाली समितियों की संख्या अधिक है। ऐसी स्थिति में अस्थाई बिजली कनेक्शन लेना असंभव होगा। 

राशि जमा करें या गणेश जी की स्थापना

समस्या उनके लिए अधिक है जिनका चंदा होने के बाद ही 5 से 10 हजार रुपए राशि है। अब यह लोग या तो बिजली विभाग को अस्थाई मीटर कनेक्शन की राशि जमा करे तो गणेश जी की स्थापना से वंचित होतेचैन और अगर गणेश प्रतिमा की स्थापना करते हैं तो फिर सजावट नहीं कर सकते और रात में अंधेरे में ही गणेशोत्सव मनाना पड़ेगा। 

Related Articles

Back to top button