भोपाल। राजधानी पुलिस ने दो ऐसे नाबालिग भाई-बहन को समय रहते रेल्वे स्टेशन से दस्तयाब किया है, जो परिजनो की डांट से नाराज होकर शहर से बाहर जाने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार गुनगा थाना इलाके में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी अपने 11 साल के छोटे भाई को साथ लेकर दशहरे के दिन अलसुबह करीब 6 बजे परिजनो को बिना बताए कहीं चली गई। परेशान परिजन करीब दो दिनों उनकी रिश्तेदारो और परिचितो में खोजबीन करते रहे लेकिन उनकी कोई जानकारी न मिलने पर परिवार वाले थाने पहुंचे। दोनो के नाबालिग होने को लेकर पुलिस ने अपहरण का मामला कायम किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी खोजबीन के लिये विशेष टीम गठित की गई। टीम ने छानबीन करते हुए लापता नाबालिग भाई-बहन को भोपाल रेलवे स्टेशन के पास घूमते हुए दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि दोनो भाई-बहन अक्सर परिजनो को बिना बताए कहीं भी चले जाते थे, उनकी इस आदत को लेकर कई बाद समझाईश देने के बाद परिजनो ने उन्हें जोरदार डांट लगा दी थी। इससे नाराज होकर दोनो शहर से बाहर दिल्ली जाने की सोची और घर से निकल गये। गनीमत रही कि उनके दिल्ली की ट्रैन में सवार होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें तलाश कर लिया। बच्चों सहित उनके परिवार वालो को समझाईश के बाद पुलिस ने उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Related Articles
Check Also
Close
-
डीजीपी कप क्रिकेट चैम्पियनशिप-2023 संपन्न4 hours ago