BusinessNationalWorld

जी-20 श‍िखर सम्‍मेलन में अमेरिका ला रहा 60 गाड़िया, चीन 40 गाड़ियां लेकर आ रहा

नई द‍िल्‍ली । अगले माह स‍ितंबर में टी-20 देशों का श‍िखर सम्‍मेलन होने जा रहा है। जी20 देशों के श‍िखर सम्‍मेलन को लेकर तैयार‍ियां पूरे जोर शोर से चल रही हैं। 8 से 10 स‍ितंबर तक आयोजि‍त होने वाले सम्‍मेलन को लेकर द‍िल्‍ली पुल‍िस और सभी संबंध‍ित सुरक्षा एजेंस‍ियां फुलप्रूफ स‍िक्‍योर‍िटी इंतजाम भी करने में जुटी हैं। 7 सितंबर को जी20 देशों, यूरोपीय संघ और कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष नई द‍िल्‍ली पहुंच रहे हैं। इन सभी का ध्‍यान रखकर ट्रैफ‍िक मूवमेंट को लेकर भी खास इंतजाम क‍िए जा रहे हैं। इसके बाद इन देशों की ओर से अपने वाहनों को नई द‍िल्‍ली लाने का प्रस्‍ताव भी रखा है ज‍िसमें द‍िल्‍ली पुल‍िस ने वाहनों की संख्‍या में कुछ कटौती करने का अनुरोध भी क‍िया है।
र‍िपोर्ट के मुताब‍िक अमेर‍िका (यूएस) की ओर से 76-80 गाड़‍ियों को लाने का प्रस्‍ताव रखा गया था। वहीं, चीन भी 46 वाहनों को लाने का प्रस्‍ताव दे चुका है। इसके अलावा दूसरे अन्‍य देशों की ओर से भी अपने वाहनों को द‍िल्‍ली लाने का प्रस्‍ताव द‍िया गया है। साथ ही तुर्क‍िये, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई), फ्रांस और यूरोपीय संघ भी अपने वाहन लाने का प्रस्‍ताव दे रहे हैं। इसके बाद इन वाहनों के काफ‍िले की फूलप्रूफ सुरक्षा इंतजाम करने की बड़ी चुनौती भी द‍िल्‍ली पु‍ल‍िस और सुरक्षा एजेंसियों के सामने रहेगी।
द‍िल्‍ली पुल‍िस ने वाहनों के इतने बड़े काफ‍िले के चलते होने वाली पर‍ेशान‍ियों के मद्देनजर एक प्रस्‍ताव भी द‍िया है। इस प्रस्‍ताव में द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से अमेर‍िका और चीन के वाहनों के काफ‍िले में कुछ कटौती करने का आग्रह क‍िया गया है। इस प्रस्‍ताव के बाद व‍िदेश मंत्रालय की ओर से अपने अत‍िथ‍ि देशों को अवगत करा द‍िया है। इसके बाद अत‍िथ‍ि देशों ने इस पर सहमत‍ि भी जाहिर की है।
सूत्र बताते हैं क‍ि मामले पर चर्चा के बाद अमेर‍िका 60 वाहनों को द‍िल्‍ली लाने पर सहमत हुआ है। वहीं, चीन के साथ अभी वार्तालाप जारी है। जल्‍द ही इस पर भी सहमत‍ि बनने की उम्‍मीद है। द‍िल्‍ली पुल‍िस के प्रत‍िन‍िध‍ि ने मीट‍िंग के दौरान बताया है क‍ि उन्‍होंने सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ ट्रैफ‍िक से जुड़े सभी इंतजाम क‍िए हैं। लेक‍िन वाहनों की संख्‍या को देखकर उसमें कुछ कटौती की जरूरत महसूस की गई। इससे संबंधि‍त प्रस्‍ताव व‍िदेश मंत्रालय को द‍िया गया था। प्रस्‍ताव में अमेर‍िका अपने वाहनों की संख्‍या में करीब 25 और चीन में 20 वाहनों की कटौती करने का आग्रह क‍िया गया।
जी20 सम्‍मेलन में श‍िरकत करने वाले अत‍िथ‍ि देशों से आने वाले प्रतिनिधिमंडल को ठहराने के ल‍िए खास इंतजाम हो रहे हैं। इस लेकर व‍िदेश मंत्रालय ने द‍िल्‍ली-एनसीआर में 16 होटलों की पहचान की है। इन होटलों के रूट को लेकर भी फूलप्रूफ सुरक्षा इंतजाम क‍िए जा रहे हैं। वहीं, श‍िखर सम्‍मेलन से पहले फुल ड्रेस कारकेड र‍िहर्सल का आयोजन होगा। इस बीच देखा जाए तब 8 से 10 स‍ितंबर तक होने जा रहे जी20 श‍िखर सम्‍मेलन के चलते दिल्ली के सभी सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों को बंद रखने के साथ-साथ सभी स्‍कूलों में छुट्टी रखने का आदेश जारी क‍िया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button