Featured

अमेजन सैकड़ों कर्मचारियों की फिर करेगा छंटनी

नई दिल्‍ली,। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की ओर से खबर आ रही है कि कंपनी एक बार फिर सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों पर निकाले जाने की तलबार लटक गई है। इन कर्मचारियों की छंटनी एलेक्‍सा वाइस असिस्‍टेंट यूनिट से करने की बात कही जा रही है।

कर्मचारियों की छंटनी के संबंध में कंपनी का कहना है कि यह व्‍यावसायिक प्रतिस्पर्धा के कारण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ध्‍यान देने व आगे बढ़ने का ही हिस्सा है। यही वजह है कि एलेक्‍सा से कर्मचारियों की छटनी करने का निर्णय कंपनी ने लिया है। जानकारी अनुसार एलेक्‍सा पर काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारी छंटनी प्रक्रिया से प्रभावति होंगे। एलेक्‍सा और फायर टीवी के उपाध्‍यक्ष डैनियल रौश के हवाले से बताया जा रहा है कि कंपनी अपने प्रयासों को व्‍यावसायिक प्राथमिकताओं के साथ बेहतर ढंग से ट्रांसफर कर रही है। कंपनी ने संसाधन जुटाने के साथ एआई पर फोकस करने और ग्राहकों के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं जुटाने के लिए निर्णय लिये हैं। ऐसे में यदि अमेजन कर्मचारियों की छंटनी करती है तो इसका असर भारत और कनाडा समेत अमेरिका के कर्मचारियों पर भी पड़ेगा। वैसे आपको बतला दें कि यह पहला अवसर नहीं है जबकि अमेजन कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। इससे पहले भी ई-कॉमर्स कंपनी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है। एक आंकड़े के मुताबिक मौजूदा साल के जनवरी माह से अभी तक अमेजन द्वारा करीब 27 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।

Related Articles

Back to top button