Featured

आलोक शर्मा का किया तुला दान, जीतने का दिया आशीर्वाद

आलोक शर्मा ने सघन जनसंपर्क में प्रत्येक गली में पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत

भोपाल । उत्तर विधानसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने शनिवार को गुरुनानक मंडल के वार्ड 7 और 10 में जनसंपर्क किया। इस दौरान रहवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान गुफा मंदिर व नेवरी मंदिर क्षेत्र के वैदिक ब्राह्मणों ने प्रत्याशी आलोक शर्मा को शंख ध्वनि, मंगलाचरण और स्वस्तिवाचन कर आशीर्वाद दिया। रामानंद कॉलोनी में लोगों ने तुलादान कर जीत का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में पहली बार मतदान कर रहे युवाओं का ग्रुप भी आलोक शर्मा से मिला। इस अवसर पर शर्मा ने सभी से कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र और भविष्य निर्माण के लिए मतदान जरूर करें। साथ ही दूसरे लोगों को भी मतदान करने प्रेरित करें। जनसंपर्क के दौरान आलोक शर्मा के साथ पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में साथ चल रहे थे। दूसरी ओर महिला कार्यकर्ताओं की टोली भी भाजपा के समर्थन में वोट जुटाने गली गली प्रचार में लगी रही। शर्मा ने ईएमएस कालोनी, दुर्गा नगर, बीडीए कालोनी, अवंतिका परिसर, गोकुल धाम, महादेव नगर, गोल्फ लिंक, गंगा जमुना अपार्टमेंट, पीएनबी कालोनी, मदर इंडिया बस्ती आदि क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button