Featured

रैंप वॉक की वजह से ऐश्वर्या राय हुईं ट्रोल, ऋचा चड्ढा ने‎ किया बचाव

मुंबई । ऐश्वर्या राय रैंप वॉक की वजह से ट्रोल हो गईं। उन्होंने पेरिस फैशन वीक 2023 में रैंप वाक ‎किया था, हालां‎कि ऋचा चड्ढा ने ऐश्वर्या राय का बचाव करते हुए अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने आलोचना करने वालों को खूब खरी-खोटी सुनाई। ‘फुकरे’ एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या राय को भारत के इतिहास की सबसे खूबसूरत महिला बताया और ट्रोल्स से परेशान न होने की सलाह दी। ऐश्वर्या राय जिस तरह आलोचनाओं का सामना करती हैं, ऋचा चड्ढा उसकी मुरीद हैं। गौरतलब है ‎कि ऐश्वर्या राय का पैरिस फैशन वीक का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ऐश्वर्या राय के रैंप वॉक का वीडियो देखने के बाद कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कुछ उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‎कि वे एक प्रेग्नेंट महिला की तरह चल रही हैं।’ दूसरा लिखता है, ‎कि लगता है कि वे प्रेग्नेंट हैं। बेबी बंप देख सकता हूं।’ तीसरा यूजर कमेंट करता है, ‘वे सही से चल भी नहीं सकतीं। वे अब मॉडल कहलाने लायक नहीं रहीं। उनका फिगर रैंप पर साथ नहीं दे रहा।’

वहीं ऋचा चड्ढा ने ऐश्वर्या राय की ट्रोलिंग पर कहा कि लोग उनसे जलते हैं। वे बोलीं, ‘वे हिंदुस्तान के इतिहास की सबसे खूबसूरत महिला हैं।’ ऋचा चड्ढा मानती हैं कि ऐश्वर्या राय अनुशासित और गरिमामय हैं। ऋचा चड्ढा से जब पूछा गया कि ट्रोल्स से कैसे डील करें, तो वे बोलीं, ‘क्यों तुम्हें डील करना है भाई?’ उन्होंने सलाह दी कि ट्रोल्स की परवाह नहीं करनी चाहिए, क्योंकि अक्सर ऐसे लोगों के पास कोई काम-धाम नहीं होता। बता दें ‎कि ऋचा चड्ढा अपनी पिछली फिल्म ‘फुकरे 3’ में भोली पंजाबन के किरदार में नजर आईं।

Related Articles

Back to top button