मुंबई । टाटा समूह की तरफ से एयर इंडिया का टेकओवर करने के बाद एयरलाइन को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। अब एयरलाइंस की अगले छह महीने में 30 से ज्यादा नए विमान लाने की योजना है। इसके अलावा एयरलाइन का 400 साप्ताहिक विमान जोड़ने की भी योजना है। देश से बाहर चार नई जगह के लिए एयरलाइन की तरफ से उड़ाने शुरू की जा सकती हैं। टाटा ग्रुप की एयरलाइन ने मौजूदा नेटवर्क और बेड़े के विस्तार पर काम कर रही है। एयरलाइन ने बताया कि इंटरनेशनल एक्सटेंशन उत्तरी अमेरिका, यूरोप और दक्षिण-पूर्ण एशिया में करने की योजना है। एयर इंडिया ने कहा कि विंटर प्रोग्राम के हिस्से के रूप में एयरलाइन का इरादा मार्च, 2024 तक अपने घरेलू और इंटरनेशनल नेटवर्क में 400 से ज्यादा साप्ताहिक उड़ान जोड़ने का है। विंटर प्रोग्राम 29 अक्टूबर से अगले साल 30 मार्च तक लागू रहेगा। अगले छह महीने में प्रस्तावित नए विमानों के आने के आधार पर एयर इंडिया का लक्ष्य कई घरेलू उड़ानों पर 200 से ज्यादा साप्ताहिक उड़ाने शुरू करने का भी है। इंटरनेशनल नेटवर्क पर कंपनी 200 से ज्यादा साप्ताहि उड़ानें फ्लाइट शुरू करेगी। इसमें 80 से ज्यादा साप्ताहिक उड़ानें पहले ही जोड़ी जा चुकी हैं। एयर इंडिया की तरफ से कहा गया कि मार्च 2024 तक एयर इंडिया के बेड़े में 30 से ज्यादा बड़े आकार वाले विमान शामिल करने की उम्मीद है। बेड़े में छह ए350, चार बी777 और 20 ए320 नियो शामिल हैं। एयर इंडिया ने इसी साल एयर बस और बोइंग को 470 नए विमानों का ऑर्डर दिया था।
Related Articles
Mp Election 2023 news : बालाघाट की तरह एक दर्जन से अधिक विधानसभा सीट पर हुआ होगा पोस्टल वोट कारनामा
5 days ago
आचार्य’ के प्रीमियर में देखिए एक्शन और ड्रामा से भरपूर इंसाफ की एक दमदार कहानी, 29 सितंबर को रात 8 बजे सिर्फ एंड पिक्चर्स पर
September 26, 2023
विश्व बैंक टीम ने किया एमजीएम का निरीक्षण
15 hours ago
Check Also
Close
-
कर्मचारी हितैषी सरकार बनाने 5 नवंबर से शुरू होगा मतदान महादान अभियानOctober 23, 2023