EntertainmentFeaturedNational

पठान’ के बाद ‘जवान’ भी धमाल मचाने तैयार

ऐतिहासिक ओपनिंग की उम्मीद
मुंबई । बालीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान( shahrukh khan ) की ‘पठान’ के बाद ‘जवान’( jawan) भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ये अंदाजा साफ लगाया जा सकता है। शनिवार को फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी और महज 4 दिनों में ‘जवान’ के 7.5 लाख के लगभग टिकट बिक चुके हैं।
फिल्म ने रिलीज से पहले ही भारत में टिकट बुकिंग से 21.14 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने हिंदी 2डी बाजार में 6,75,735 टिकट बेचे हैं, आईमैक्स स्क्रीनिंग के लिए अतिरिक्त 13,268 टिकट बेचे गए हैं। तमिल बाजार में इसने 28,945 टिकट और तेलुगु बाजार में 24,010 टिकट बेचे हैं। ‘जवान’ के लिए कुल मिलाकर 741,958 टिकटें बिक चुके हैं। ‘जवान’ उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। एनसीआर में ‘जवान’ ने 2.79 करोड़ रुपये और मुंबई में 1.9 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके अलावा, इसने बेंगलुरु में 1.61 करोड़ रुपये, हैदराबाद में 1.47 करोड़ रुपये और कोलकाता में 1.54 करोड़ रुपये कमाए हैं।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने नेशनल मल्टीप्लेक्स में ‘जवान’ के प्रदर्शन पर रिपोर्ट साझा की है। जिसमें ‘जवान’ की तुलना उन 10 फिल्मों से की गई है, जिन्होंने एडवांस बुकिंग से बेहतरीन बिजनेस किया था। उन फिल्मों में शाहरुख खान की ‘पठान’ से लेकर यश की ‘केजीएफ 2’ का नाम भी शामिल है। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का क्रेज अभी से देखने को मिल रहा है। फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

Related Articles

Back to top button