इन्दौर । ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह के साथ मालवा निमाड़ समेत प्रदेश की 30 आदिवासी सीटों पर भारत आदिवासी पार्टी आदिवासी हितों की रक्षा एवं आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए उम्मीदवार उतारने जा रही है । पार्टी ने 9 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं । पार्टी को निर्वाचन आयोग ने ऑटो रिक्शा का चुनाव चिह्न अलॉट किया है । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सेवकराम असलकर के अनुसार पार्टी आदिवासी हितों के लिए विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार रही है । पार्टी को पूरी उम्मीद है प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और विधायक बनकर आदिवासी हितों की रक्षा करेंगे । असलकर ने बताया कि पार्टी ने अभी पेटलावद से बालूसिंह गामड़, थांदला से मंजू डामोर , झाबुआ से गब्बरसिंह वास्केल , सैलाना से कमलेश्वर डोडियार , सरदारपुर से राजेंद्रसिंह गामड़ , बड़वानी से दीपक सेंगर , राजपुर से रवींद्र चौहान , बदनावर से विक्रम सोलंकी , बागली से शेरसिंह भूरिया को टिकट दिया है । उन्होंने बताया कि इसके पूर्व आदिवासी हित लिए जय आदिवासी युवा शक्ति का गठन हुआ था और तब आदिवासियों को उम्मीद जगी थी कि उनके जीवन में बदलाव आएगा , लेकिन कभी कांग्रेस से गठबंधन तो कभी किसी से समझौता कर उन्होंने हमेशा आदिवासियों के वोट बेचे हैं । आदिवासी मुखौटा लगाकर आदिवासियों का नुकसान किया है । भारत आदिवासी पार्टी सच्चे प्रतिनिधि के रूप में काम करेगी ।
Related Articles
सिवनी, सीधी और मंदसौर ने जीता राज्यस्तरीय पर्यटन क्विज-2023
September 30, 2023
फटाखा दुकानों पर सीजीएसटी के छापे
October 23, 2023
Check Also
Close