Featured

परिवार से झगड़े के बाद रस्सी लेकर निकले वृद्ध ने दूसरे मकान में लगा ली फांसी

भोपाल । राजधानी के पिपलानी थाना इलाके में 63 वर्षीय वृद्व द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि घटना से पहले मृतक बुजुर्ग का परिजनों से विवाद हुआ था। इसके बाद वह अपने हाथ में रस्सी लेकर घर से निकल कर अपने दूसरे मकान पर पहुंचे और वहां फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से बिहार के रहने वाले नवल किशोर नीरजा नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे। पूर्व में वह औघौगिक क्षेत्र में नौकरी करते थे, लेकिन बीते कई सालो से कोई काम नहीं कर रहे थे। उनका एक मकान किरण नगर में भी है, जो फिलहाल खाली पड़ा रहता है। बीते दिन उनकी किसी बात पर परिवार वालो से मामूली कहसूनी हो गई थी। विवाद के बाद वे गुस्से में घर वालों के सामने ही रस्सी लेकर किरण नगर वाले घर पर गए और वहॉ फांसी लगाकर जान दे दी। जाते समय वृद्व जान देने की धमकी देते हुए गए थे, लेकिन परिवार वाले जब तक दूसरे घर पर पहुंचते तब तक नवल किशोर फंदे पर झूल चुके थे। परिवार वालो ने उन्हें फदें से उतार कर तत्काल ही इलाज के लिये अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने नवल किशोर को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जॉच के बाद शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। शुरुआती जॉच में परिजनो ने पुलिस को बताया कि वह उन्हें सूखा नशा करने की लत थी। इन दिनो वह भांग का नशा अधिक करने लगे थे, जिसके कारण उनका स्वभाव काफी चिड़चिड़ा हो गया था। भांग के नशे के कारण वे आये दिन परिवार के बच्चो सहित अन्य लोगों से झगड़ा कर दुर्व्यवहार करते थे। झगड़े के दौरान वह आये दिन जान देने की बात कहते थे। इस बार भी परिजनों ने सोचा वे हमेशा की तरह धमकी दे रह हैं, इसलिए उस समय उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। हालांकि अनहोनी की आशंका के चलते वे परिजन पीछे-पीछे गए। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button