Featured

पति से विवाद के बाद पत्नि ने चौथी मजिंल की बालकनी से कुदकर की खुदकुशी

संतान न होने को लेकर होता था विवाद, 40 फीट उचांई से नीचे गिरी, सिर की चोटों से एम्स में हुई मौत,

भोपाल । राजधानी के कटारा हिल्स थाना इलाके में खाने को लेकर हुए विवाद में गुस्साई पत्नि ने देर रात कमरे का दरवाजा बंद कर चौथी मजिंल से नीचे छलांग लगा दी। करीब 40 फिट की उंचाई से गिरने के कारण उसके सिर में घातक चोंटे आई थी, जिसकी एम्स हॉस्पिटल में मौत हो गई। दंपत्ति की शादी के 12 साल बाद भी उकने कोई संतान न होने पर उनके बीच आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। हादसे के समय भी पति के खाने को लेकर उनके बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ था। थाना पुलिस के अनुसार मूल रुप से महाराष्ट की रहने वाली 34 वर्षीय आरती पाटिल की शादी साल 2011 में बैतूल निवासी देवेंद्र पाटिल से हुई थी। शादी के बाद दोनो सारणी में रहते थे, और बीते करीब तीन सालो से दंपत्ति चौथी मजिंल के फ्लैट नंबर 401, ए ब्लॉक निकुंज विहार, कटारा हिल्स में रहते थे। आरती पाटिल टिफिन सेंटर चलाती थी, वही उसका पति देवेंद्र ग्वालियर की एक शराब कंपनी में नौकरी करता है, और उसकी नौकरी भोपाल में ही है। रविवार को देवेंद्र के चचेरे भाई का जन्मदिन था, जिसकी बर्थडे पार्टी रखी गई थी। इसमें शामिल होने आरती और देवेंद्र भी गये। आरती करीब साढ़े 11 बजे वापस लौट आई। वहीं देवेंद्र रिश्तेदारो से बातचीत करने रुक गया और थोड़ी देर बाद घर वापस आया। घर आने पर देवेंद्र ने पत्नी आरती से खाना देने को कहा। इस पर आरती ने कहा कि सिलेडंर खत्म हो गया है, खाना नहीं बनाया और पार्टी में खाने का आयोजन था, तो वहॉ से खाना खाकर क्यों नहीं आए। इस पर देवेद्र गुस्सा हो गया और विवाद करने लगा। बढ़ते विवाद के बाद आरती गुस्से में अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसने कमरे की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। वहॉ से थोड़ी दूर पर मौजूद आसपास के लोगों ने आवाज सुनी और वहां पहुंचे तो उन्हें आरती नाजूक हालत में जमीन पर पड़ी नजर आई। इधर पति भी नीचे पहुंचे गया और लोगो की मदद से आरती को तत्काल इलाज के लिये एम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। काफी ऊंचाई से गिरने के कारण आरती के सिर में और शरीर में जानलेवा चोटें आई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। जॉच टीम के अनुसार शुरुआती पड़ताल में यह बात सामने आई है कि शादी के बारह साल बाद भी कोई संतान न होने की बात को लेकर आरती और उसके पति के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। आगे की जॉच में पुलिस मृतका के परिजनो के बयान दर्ज करेगीं। संभवत पुलिस परिजनो के बयान के बाद मृतका आरती के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज कर सकती है।

Related Articles

Back to top button