Madhya Pradesh

पाक्सो एक्ट मे फरार आरोपी गिरफतार

भोपाल । थाना गुनगा क्षेत्र के अपराध क्र 247/23 धारा 354,354(क),354(घ),506 भादवि 7/8 पाक्सो एक्ट मे अभियुक्त समीर शर्मा लगातार फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी गुनगा अरूण शर्मा पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम मे उनि हरिशंकर वर्मा, उनि मुन्नालाल दुबे, आर. 356 रंजीत रघुवंशी द्वारा आरोपी समीर शर्मा उम्र 19 साल निवासी विदिशा को 17 सितंबर 2023 को गिरफतार किया जाकर न्यायालय बैरसिया पेश किया गया है। इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उनि अरूण शर्मा, उनि. हरिशंकर वर्मा, कावा उनि मुन्नालाल दुबे, आरक्षक 356 रंजीत रघुवंशी की आरोपी को पकडने मे सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button