Madhya PradeshState Election 2023

जबलपुर में 4 करोड़ कीमत का लगभग 20 क्वींटल गांजा ट्रक सहित जप्त

लकड़ियों के बीच एवं केबिन में लगभग 20 क्विंटल गांजा छुपा कर रखा गया था

जबलपुर । विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये लगातार नशे के कारोबार मे लिप्त अपराधियों पर जबलपुर पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाहियॉ की जा रही है । इसी क्रम में रविवार 27 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु जिले की सीमा पर समय समय पर करायी जा रही है। इसी दौरान उमरकोट उडिसा से रवाना हुये ट्रक को जो रायपुर-मण्डला से होते हुये हरियाणा जा रहा था जबलपुर मे प्रवेश करने पर चैकिंग की कार्यवाही के दौरान पकड़ा गया।

उक्त ट्रक में 4 करोड़ कीमत का लगभग 20 क्वींटल गांजा नीलगिरी की लकड़ियों के बीच छिपाकर तस्करी करके राजस्थान, हरियाणा ले जाया जा रहा था । तस्कर आरोपी मोह. शकील मंसूरी निवासी मोदहा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश की निगरानी में ड्राईवर महेश कुमार निवासी मोदहा जिला हमीरपुर का कर रहा था । इस अवैध गांजे की तस्करी में पकड़े गए आरोपियों के साथ उड़िसा के सप्लायर काला निवासी उमरकोट एवं वाहन मालिक पलाश राय तथा हरियाणा के बरेाली के खरिदार को भीआरोपी बनाया गया है।

अभी कुछ दिन पूर्व ही 70 हजार से ज्यादा नशीले इंजैक्शनों की खेप पकड़ी गयी थी। जिसमें दवा विक्रेता सहित कई के विरूद्ध कार्यवाही की गयी थी ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी के मार्गदर्शन अभियान ‘‘शिकंजा’’ के तहत इस माह में गांजा के खिलाफ 14वीं कार्यवाही की गयी है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी तिलवारा सुश्री सरिता बर्मन, थाना प्रभारी मदनमहल ओ.पी. तिवारी, द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे के मार्गदर्शन में की गयी जो अब तक की बड़ी कार्यवाही है।

Related Articles

Back to top button