Aap political : मध्यप्रदेश में तीसरे विकल्प बनने के लिए आम आदमी पार्टी भी उतारेगी उम्मीदवार, बुलाएं आवेदन

इन्दौर की 9 में से 8 सीट के लिए आए 19 दावेदार::
Indore political news : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में तीसरे विकल्प के रूप में पहचान बनाने को अग्रसर आम आदमी पार्टी (आप) ने भी टिकट के दावेदारों से आवेदन बुलाए हैं। इंदौर जिले की नौ में से महू विधानसभा को छोड़कर आठ सीटों के लिए अब तक 19 नेताओं ने दावेदारी की है। वहीं महू विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है। हालांकि टिकटों की घोषणा पार्टी की सेंट्रल कमेटी द्वारा की जाएगी।
आवेदन की इस प्रक्रिया के साथ ही आम आदमी पार्टी इंदौर सहित मध्यप्रदेश में आम लोगों के बीच सर्वे भी करवा रही है, जिसमें यह जानने की कोशिश हो रही है कि उनके विधानसभा क्षेत्र से किस चेहरे को चुनाव मैदान में उतारना बेहतर होगा। दिल्ली और पंजाब के विधानसभा चुनाव में जीत का परचम फहराने और मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में ठीक-ठाक प्रदर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में खुद को तीसरे विकल्प के रूप में पेश करना चाहती है और प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटी है। हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे और ज्यादातर उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे इसके बावजूद आम आदमी पार्टी के नेताओं में उत्साह है और वे आगामी चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इंदौर विधानसभा सीटों से विधानसभा क्रमांक 1 से अनुराग यादव, एडवोकेट आमोद गुप्ता, सतीश मलिक, विधानसभा क्रमाकं 2 से कमलेश मालवीय, मनोज यादव (जिला अध्यक्ष), हेमंत जोशी (प्रदेश प्रवक्ता)
विधानसभा क्रमांक 3 से अनवर दहलवी, नासिर खोकर, मकसूद खान, विधानसभा क्रमांक 4 से डॉ. पीयूष जोशी, सतीश शर्मा, हेमंत आहूजा विधानसभा क्रमांक 5 से शैली राणावत, कासिब खान, राऊ विधानसभा सीट से नवदीप शर्मा, विधानसभा क्षेत्र सांवेर से निर्मल चौहान, दीपिका सिंह तथा देपालपुर से गोकुल पंवार, बहादुरसिंह मंडलोई ने अपनी दावेदारी जताई है। इस बारे में आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय का कहना है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी की प्रक्रिया के तहत दावेदारों ने अपने आवेदन दिए हैं। पार्टी इन पर विचार कर रही है। प्रत्याशियों को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी की सेंट्रल कमेटी द्वारा लिया जाएगा। प्रदेश के उम्मीदवारों की पहली सूची 15 सितंबर के पहले जारी हो सकती है।