Featured

आप विधायक जसवंत सिंह गिरफ्तार

41 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप

चंडीगढ़ । पंजाब के अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। माजरा पर अपनी कंपनी- तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जरिए एक बैंक से 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। माजरा को ईडी ने पहले भी चार से पांच बार समन भेजा था, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हो रहे थे जिसके बाद ईडी ने उन्हें आज आने के लिए कहा था।

पहले ईडी ने सिर्फ उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी की जांच में पता चला है कि पैसे का कुछ हिस्सा उनके निजी खाते में भी ट्रांसफर किया गया था। हाल ही में उन्होंने कनाडा की यात्रा भी की थी और ईडी को बताया था कि वह वापस आकर जांच में शामिल होंगे लेकिन वह शामिल नहीं हुए। सूत्रों का कहना है कि आप विधायक जानबूझकर ईडी के समन से बच रहे थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।

पहले हिरासत में लिया फिर हुई गिरफ्तारी

दरअसल गिरफ्तारी से पहले ईडी की टीम मामले से जुड़ी पूछताछ और आगामी कार्रवाई के लिए गज्जन माजरा को जालंधर लेकर रवाना हुई थी। बता दें कि गज्जन माजरा को मलेरकोटला के पास से हिरासत में लिया गया।

Related Articles

Back to top button