चौराहे पर पलटा सीएनजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, सिलेंडरों से गैस लीक होने से मचा हड़कंप

Bhopal news : राजधानी के भदभदा चौराहे पर बीती रात करीब 10:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब सीएनजी गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक अचानक बेकाबू होकर पलट गया। घटना में सिलेंडरों के क्षतिग्रस्त होने से तेजी से गैस निकालने लगी जिससे दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 10:30 बजे ट्रक पलटने और गैस लीक होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची इसके बाद फायर ब्रिगेड और टेक्निकल टीम को मौके पर बुलाया गया। उनका कहना है कि ट्रक पलटने से कई गैस सिलेंडरों की नॉब टूट या खुल गई थी, जिस से तेजी से गैस रिसाव हो रहा था। टेक्निकल टीम द्वारा उसे पर काबू पाने के प्रयास किए गए लेकिन गैस रिसाव नहीं रुका। टीम का कहना थ, कि सिलेंडरों में भरी गैस पूरी निकल जाने के बाद ही आगे कुछ किया जा सकता है। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक पर पानी का छिड़काव भी किया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। आशंका है कि चालक नशे में था, जिसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है, कि मेडिकल के बाद ही यह बात साफ हो पाएगी उसके आधार पर चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने बताया कि सिलेंडर से भरा ट्रक रातीबड़ इलाके में स्थित एसपीएस पेट्रोल पंप पर गैस खाली कर वापस रिफिलिंग के लिए भोजपुर की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।