अवैध शराब की तस्करी पर क्राइम ब्रांच की कर्यवाही
भोपाल । क्राइम ब्रांच थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पुराना नर्मदा भवन के सामने नीले रंग के थेले में रख कर शराब बेच रहा है । प्राप्त सूचना से स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिससे समक्ष गवाहन नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश गोंडाने पिता स्व0 झनकलाल गोडाने उम्र 33 साल निवासी म.न टी-1/बी-1 PHE परिसर अर्जुन नगर फेस-2 टीटी नगर भोपाल का होना बताया जिसकी तलाशी लिया तो थेले में गोवा विस्की के 50 क्वाटर 180 ML के सीलबंद मिले संदेही से शराब रखने के संबंध में पूछताछ किया जिसने स्वयं की होना बताया बाद संदेही से शराब रखने के संबंध में वैध लाइसेन्स मांग जो नही होना बताया । आरोपी मुकेश गोडाने का कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
घटना क्रमांक- 2 मुखबिर द्वारा जरिये फोन सूचना दी कि एक व्यक्ति पंचवटी कालोनी ब्रिज के नीचे सब्जी की दुकान से एक व्यक्ति शराब बेच रहा है मुखबिर बताये स्थान पंचवटी कालोनी ब्रिज के ऊपर से देखा तो सब्जी की दुकान की आड में शराब की पेटी रखी दिखी जो शराब बेच रहे था जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रुपसिंह कुशवाह पिता मेघराज सिंह कुशवाह उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 1 टीटी नगर उदयपुरा जिला रायसेन का होना बताया दुकान के पीछे रखी शराब की दो पेटी देशी मदिरा प्लेन की एक पेटी जिसमें 50 क्वाटर 180 ML एवं दूसरी पेटी में लाल मसाल देशी शराब पेटी चेक करने पर 50 क्वाटर 180 ML सभी क्वाटर सीलबंद तथा 14 क्वटार 180 ML अलग खुले सीलबंद मिले । जिसके पास मिली शराब बेचने के संबंध में वैध लाइन्सेस मांगा जो नही होना बताया आरोपी रुप सिंह कुशवाह का कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट तहत दण्डनीय पाये जाने अपराध विवेचना में लिया गया
*घटना क्रमांक-* 03 मुखबिर द्वारा जरिये फोन सूचना दी एक लडका ग्रे रंग की स्कूटी जिसका नंबर MP04UJ 6001 पर चार पेटी शराब की लेकर अशोका गार्डन तरफ से छोला की ओर जा रहा है सू सूचना से अवगत कराते हुए द्वारका नगर अंडर ब्रिज के पास पहुचे खडे होकर उक्त नंबर की गाडी का इंतजार कर रहै थे कि उसी समय उक्त नंबर की गाडी स्टेशन की तरफ से आते दिखी जैसे ही उसे हाथ देकर रोका तो वह गाडी मोड कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक उर्फ कल्लू कुचबदिया पिता विन्द्रावन कुचबदिया उम्र 28 साल निवासी म.न 36 गली नंबर 04 द्वारका नगर स्टेशन बजरिया भोपाल का होना बताया जिसके पास मिली शराब की पेटी के संबंध में पूछताछ किया एवं रखने व ले जाने के संबंध में वैध लाइन्सेस मांगा जो नही होना बताया एवं पास मिली गाडी दोस्त से मांग कर लाना बताया पास मिली पेटियों को चेक करने पर तीन पेटी लाल देशी शराब मसाल 50-50 क्वाटर सीलबंद मिले एवं एक पेटी में प्लेन देशी शराब 50 क्वाटर सीलबंद कुल 200 क्वाटर मिले प्रत्येक क्वाटर में 180 ML शराब की मात्रा है आरोपी का कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट का पाया जान से मौके पर मिली 4 पेटी देशी शराब कुल 200 क्वाटर 36 लीटर एवं स्कूटी कुल कीमत 90 हजार आबकारी एक्ट का पाया जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि मिथलेश भारद्वाज,सउनि शाबिर खान सउनि गजेन्द्र सिंह , प्रआर. श्याम तोमर,प्रआर. नितेश , प्रआर विवेक शर्मा, आर,जावेद आर लक्ष्मण आर.अनंत सोमवंशी, सतीश विश्वकर्मा आर. शिवप्रताप, मआर संध्या शर्मा की मुख्य भूमिका रही।