Featured

60 लीटर अवैध कच्ची महुए की शराब जब्त

भोपाल । थाना कोलार रोड मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सूचना प्राप्त हुई की कजलीखेडा में देशी महुये की अवैध शराब की सफेद 04 प्लास्टिक केभरे पीपे को लेकर अवैध रूप से धन कमाने के उद्देय से बेचने की फिराक में खडा है। जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कैलाश सिसोदिया पिता प्रभुलाल उम्र 34 साल नि.मनं.164/19 काला पानी कजलीखेडा कोलार रोड भोपाल का होना बताया जिसके कब्जे से चार शराब से भरी हुई 15-15 लीटर के पीपे मिले जिसे चेक करने पर हाथ भट्टी की महुए की देशी महुए की शराब होना पाई गई । उक्त शराब कब्जे मे रखने का आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगने पर नही होना बताया जो आरोपी के कब्जे से चार पीपे में करीबन 60 लीटर हाथ भट्टी की महुए की शराब कीमती करीबन 12000/- रूपये जप्त कर आरोपी कैलाश सिसोदिया को गिरफ्तार कर अप.क्रमांक 800/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी का पूर्व मे भी अवैध शराब रखे पाये जाने का आपराधिक रिकार्ड है । 

Related Articles

Back to top button