भोपाल । थाना कोलार रोड मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सूचना प्राप्त हुई की कजलीखेडा में देशी महुये की अवैध शराब की सफेद 04 प्लास्टिक केभरे पीपे को लेकर अवैध रूप से धन कमाने के उद्देय से बेचने की फिराक में खडा है। जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कैलाश सिसोदिया पिता प्रभुलाल उम्र 34 साल नि.मनं.164/19 काला पानी कजलीखेडा कोलार रोड भोपाल का होना बताया जिसके कब्जे से चार शराब से भरी हुई 15-15 लीटर के पीपे मिले जिसे चेक करने पर हाथ भट्टी की महुए की देशी महुए की शराब होना पाई गई । उक्त शराब कब्जे मे रखने का आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगने पर नही होना बताया जो आरोपी के कब्जे से चार पीपे में करीबन 60 लीटर हाथ भट्टी की महुए की शराब कीमती करीबन 12000/- रूपये जप्त कर आरोपी कैलाश सिसोदिया को गिरफ्तार कर अप.क्रमांक 800/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी का पूर्व मे भी अवैध शराब रखे पाये जाने का आपराधिक रिकार्ड है ।
Related Articles
इस बार लाडली बहना की 10 तारीख अब नहीं आएगी: कमलनाथ
September 26, 2023
मप्र में पहली से 12वीं तक पढ़ाई फ्री, हर महीने छात्रों को 500 से 1500 रुपए देंगे:प्रियंका गांधी
October 13, 2023
शादी के बाद सेक्स के लिए मना करना क्रूरता
September 19, 2023
Check Also
Close
-
नगर सरकार में फर्जीवाड़े को लेकर मचा हड़कंप, कई अधिकारी, कर्मचारी राडार परSeptember 28, 2023