Featured

कमलनाथ से मिलेंगे संजीव सक्सेना के 6 हजार समर्थक

भोपाल । दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की स्वयं सेवी संस्था मातृभूमि सेवा संगठन ने दक्षिण पश्चिम विधानसभा में 233 बूथ पर 30 महिला प्रति बूथ के हिसाब से गठित महिला शक्ति की 4660 स्वयंसेवक / कार्यकर्ता “एक बूथ 30 यूथ” कार्यक्रम के तहत गठित 6990 “युवा विंग” के चुने हुए सदस्य रविवार सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट कर प्रार्थना पत्र सौंप कर इंजीनियर संजीव सक्सेना के समर्थन में सांकेतिक पैदल मार्च निकालेंगे यह पैदल मार्च कमलनाथ जी के बंगले से शामला हिल्स थाने तक निकाली जाएगी* संयुक्त रूप से संस्था के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पटेल एवं  

भोपाल चैप्टर की अध्यक्ष श्रेया अग्निहोत्री ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि *इस विधानसभा क्षेत्र में लगभग 24 हजार परिवार उनके संगठन के सदस्य है. जिन्हे संस्था अपने विभिन्न समाजसेवी कार्यक्रमों के तहत विगत कई वर्षों से मदद करती आ रही है ।* उन्होंने आगे बताया कि भेंट के दौरान वे *संस्था के सभी सदस्यों की ओर से श्री कमलनाथ जी से प्रदेश कांग्रेस के महासचिव इंजीनियर संजीव सक्सेना को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की ओर से दक्षिण पश्चिम विधानसभा का प्रतिनिधित्व एवम चुनाव लड़ने हेतु टिकट देने का निवेदन करेंगे*. उन्होंने कहा की श्री संजीव एक पढ़े लिखे, गंभीर व जुझारू व्यक्तित्व के धनी हैं. इस मुलाक़ात के दौरान वे क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे रोजगार, क्षेत्र में प्राइवेट से ज्यादा सुविधायुक्त सरकारी अस्पतालों का निर्माण, महिलाओं के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था, उत्कृष्ट शिक्षा देने वाले सरकारी स्कूलों को आरम्भ किया जाना तथा युवाओं को नशे से बचाना जैसी समस्या से भी अवगत कराएंगे।

उल्लेखनीय है कि मातृभूमि सेवा संगठन ने विगत दिनों *इंजीनियर संजीव सक्सेना के समर्थन में ‘एक बूथ, 30 यूथ’ नामक मार्च निकाला था जिसमें इस विधान सभा क्षेत्र के 10 हजार से अधिक युवा शामिल हुए थे*. साथ ही संगठन ने *महिला सम्मेलन भी आयोजित किया था जिसमे 30 हजार से अधिक महिलायें शामिल हुई थीं.* जिन्होंने एक स्वर में इंजीनियर संजीव सक्सेना को अपने नेतृत्व के लिए चुना ।

Related Articles

Back to top button