Featured

जमीन को लेकर खूनी संघर्ष में जिला पंचायत सदस्य सहित 6 की मौत

देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में कई लोगों की हत्या की खबर है। जानकारी के मुता‎बिक हत्याकाण्ड में जिला पंचायत सदस्य समेत 6 मौतों की पुष्टि की गई है। रुद्रपुर कोतवाली थाना के फतेहपुर गांव में जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच पुराना विवाद था। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे यह ‎विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी, डंडे, धारदार हथियार और बंदूकों से परस्पर हमले ‎किये गए। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के एक व्यक्‎ति की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए । घायलों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले में एक पक्ष के गृह स्वामी, उनकी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे की मौत हुई है, जब‎कि दूसरे पक्ष से एक पूर्व ग्राम प्रधान की मौत हुई। वारदात की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी समेत कई आला अफसर मौके पर पहुंचे। कई थानों की पुलिस को बुला ली गई। फिलहाल, मौके पर अफसर मामले की छानबीन में जुटे हैं।

Related Articles

Back to top button