Featured
50 दिन के मंत्री बिना विभाग
जनधन को बिना काम लुटाना बंद करे सरकार : भूपेन्द्र गुप्ता
Bhopal political news : केविनेट के ताजा विस्तार में बनाये गये मंत्रियों को न तो विभाग बांटे जा सके हैं न ही कार्य विभाजन हुआ है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कड़ी आलोचना करतेहुए कहा कि मंत्री गण बिना किसी विभागीय दायित्व के 7 दिन पूरे कर चुके हैं जबकि उनका मंत्रीकाल ही लगभग 50दिन का है। गुप्ता ने कहा कि गले -गले तक कर्ज में डूबी जनता के टैक्स का धन खर्च हो ही रहा है तो उनसे काम तो लीजिये,उनका दयित्व तय कीजिये। उन्होंने भाजपा की कर्जा लो घी पियो की नीति को जिम्मेवार ठहराया है।