Madhya PradeshState

40 साल के किरायेदार ने नहाते समय पांचवीं की छात्रा का वीडियो बनाया, हुआ गिरफ्तार

Bhopal crime news : अशोका गार्डन थाना इलाके में किराये से रहने वाले 40 वषीय आरोपी द्वारा 11 साल की मासूम का बाथरुमें नहाते समय चोरी छिपे मोबाइल से वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। नजर पढ़ने पर किशोरी के शोर मचा दिया, जिसके बाद आरोपी वहॉ से भाग गया। बाद में शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट की धाराओं में मामला कायम किया है। थाना पुलिस के मुताबिक अपनी मॉ के साथ पहुंची नाबालिग किशोरी ने बताया की वह अशोका गार्डन इलाके में रहती है, और निजी स्कूल से पांचवी कक्षा की पढ़ाई कर रही है। उसकी मां महिला एवं बाल विकास में नौकरी करती हैं, वहीं उसके पिता एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं, जो वर्तमान में शहर से बाहर पदस्थ हैं। उसके घर में आरोपी कमलेश चौरसिया किराए से रहता है। रविवार की सुबह किशोरी की मां किसी काम के लिये घर से बाहर से गई थी। मां के जाने के बाद छात्रा नहाने के लिये बाथरुम में चली गई थी। आरोप है कि इस दौरान घर के दरवाजे की कुंडी लगी न होने के कारण भीतर आ गया। घर में किसी के न होने और बच्ची के बाथरुम में नहाने का लगने पर वह दबे पॉव बाथरूम के पास पहुंचा और खिड़की से झांकने के बाद मोबाइल से किशोरी का नहाते समय अश्लील वीडियो बनाने लगा। किशोरी की नजर उस पर पड़ी तो उसने जोर-जोर से शोर मचा दिया। इससे घबराकर आरोपी वहॉ से भाग गया। बाद में मां के लौटने पर बेटी ने आरोपी की सारी करतूत उसे बताई। मॉ बेटी को लेकर थाने पहुंची और शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घेराबंदी करते हुए देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया की आरोपी अविवाहित है, और मेहनत मजदूरी करता है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button