Madhya PradeshpoliticsState Election 2023

39 में से 36 कन्फर्म, 3 अमित शाह करेंगे फाइनल , जल्द बीजेपी की दूसरी सूची होगी जारी

इन्दौर / देहली । दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बुधवार को दूसरे दौर की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर हुई बताया जा रहा है कि बैठक में मध्य प्रदेश के लिए कुल 39 उम्मीदवार पर चर्चा की गई, इनमें से 36 उम्मीदवारों के नाम पर चुनाव समिति की मुहर लगी है तीन उम्मीदवारों के नाम पर राज्य के कुछ नेताओं से चर्चा के बाद नाम तय करने की जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह को दी गई । बताया जा रहा है कि इन तीन में से दो सीट इन्दौर विधानसभा की तथा एक जबलपुर की है बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
बताया जा रहा है कि बीजेपी चुनाव समिति ने जिन प्रमुख उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई उनमें मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के छिन्दवाड़ा जिले की छिन्दवाड़ा शहर विधानसभा सीट से विवेक साहू को, मुरैना विधानसभा सीट से रघुराज कंसाना, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के भिंड जिले की लहार विधानसभा से अमरीश गुड्डू तथा इमरती देवी को ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा से टिकट दिया गया है।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि झाबुआ की थांदला विधानसभा सीट से कल सिंह, इंदौर जिले की देपालपुर से मनोज पटेल, छतरपुर जिले की राजनगर सीट से अरविंद पटेरिया, सागर जिले की देवरी सीट से बृज बिहारी पटेरिया, ग्वालियर जिले की भीतरवार विधानसभा सीट से मोहन सिंह राठौर को फाइनल कर दिया गया है। उनचालीस में से छत्तीस सीटों पर नाम फाइनल होने के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों की इस दूसरी सूची की घोषणा कभी भी कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button