गार्ड की हत्या करके कैश वैन से लूटे 22 लाख

मिर्जापुर । मिर्जापुर में एक्सिस बैंक के बाहर लूट की बड़ी वारदात हुई है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर कैश वैन का बक्सा लेकर फरार हो गए। जिसमें 22 लाख रुपए थे। बदमाशों की फायरिंग में 2 लोग भी घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही एसपी अभिनंदन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। वारदात कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा की है।
हत्या और लूटपाट की पूरी वारदात दोपहर करीब 12:45 बजे की है। बैंक के सामने लगा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें 4 बदमाश हेलमेट लगाए नजर आ रहे हैं। बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब एक्सिस बैंक की गाड़ी बैंक में कैश डिपॉजिट करने आई थी। वैन के पास एक बदमाश पहले से ही टहल रहा था। बाकी 3 बदमाश बैंक से थोड़ी दूरी पर रेकी कर रहे थे। सभी बदमाशों ने ब्लैक कलर का हेलमेट पहन रखा है।
बैंक में कैश डिपॉजिट करने आई थी वैन
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही गार्ड ने कैश का बक्सा निकालने के लिए वैन का गेट खोला, तभी एक बदमाश पीछे से आता है और गार्ड को सटाकर गोली मार देता है। गोली लगने के बाद गार्ड जमीन पर गिर जाता है, तभी गाड़ी के पास खड़ा दूसरा बदमाश वैन के गेट की तरफ भागता है।