आज इस लिस्ट में हम उन गानों को शामिल करेंगे जिनके बिना होली का त्यौहार फीका सा लगता है। बॉलीवुड के यह गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं। (Holi Songs)
‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ (सिलसिला)
‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ गाने के बिना तो जैसे होली की मस्ती हो ही नहीं सकती। फिल्म में ये गाना अमिताभ बच्चन, रेखा, जया भादुड़ी और संजीव कुमार पर फिल्माया गया था।
Also Read देखे Hindi Sexy Video, Sexy Video Hindi main मूवी और वेब सीरीज
‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ (शोले)
1975 में आई फिल्म ‘शोले’ का आइकॉनिक होली सॉन्ग ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ बेहद पॉपुलर गाना है। यह गाना अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था।
‘अंग से अंग लगाना सजन’ (डर)
1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘डर’ का होली सॉन्ग ‘अंग से अंग लगाना सजन’ जबरदस्त गाना है। फिल्म में जूही चावला, अनुपम खेर, सनी देओल और शाहरुख खान ने अहम रोल प्ले किया है।
‘जोगी रा धीरे-धीरे’ (नदिया के पार)
1982 में आई फिल्म ‘नदिया के पार’ का होली सॉन्ग ‘जोगी रा धीरे-धीरे’ भी काफी फेमस ट्रैक है। होली के दिन लोग इस गाने को बजाना और गुनगुनाना बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं। गांव की पृष्ठभूमि पर फिल्माया गया यह गाना बेहद फेमस है।
‘आज ना छोड़ेंगे हमजोली’ (कटी पतंग)
फिल्म ‘कटी पतंग’ का होली सॉन्ग ‘आज ना छोड़ेंगे हमजोली’ भी काफी पॉपुलर गाना है। यह गाना आशा पारेख और राजेश खन्ना पर फिल्माया गया था।
‘होली खेले रघुवीरा‘ (बागबान)
फिल्म बागबान का होली सॉन्ग ‘होली खेले रघुवीरा‘ भी त्योहार पर बजने वाला सबसे पॉपुलर ट्रैक है। सॉन्ग में अमिताभ बच्चन रंग और गुलाल उड़ाते हेमा मालिनी के साथ त्योहार मनाते हैं।
Post a Comment