रॉयल फ़ैशन का भव्य शुभारम्भ महासंघ अध्यक्ष मुख्य आतिथ्य में संपन्न

गुना। आज स्थानीय भगतसिंह चौक पर श्रीराम कॉम्प्लेक्स स्थित रॉयल फ़ैशन का भव्य शुभारंभ राजेश अग्रवाल
अध्यक्ष - कैट (ग्वालियर संभाग ) तथा व्यापार एवं उद्योग महासंघ गुना के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में *विशिष्ट अतिथि* रघुवंशी समाज के अध्यक्ष  घनश्याम रघुवंशी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. रामवीर सिंह रघुवंश द्वारा की गई । महासंघ पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुवोध जैन , महासंघ उपाध्यक्ष अनिल गर्ग, संगठन मंत्री संजीव जैन , सहसचिव अंकुर दुसाज , राकेश शर्मा एवं सुशील नामदेव उपस्थित रहे । शुभारंभ समारोह में सर्वप्रथम रॉयल फैशन परिवार द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर भावभीना स्वागत किया गया , तत्पश्चात् *मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल द्वारा मंत्रोच्चार के चलते फ़ीता काट कर शुभारंभ किया गया । 
श्री अग्रवाल द्वारा सभी परिजनों को उनके नये प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं दी गई । 
श्री अग्रवाल द्वारा रॉयल फ़ैशन पर उपलब्ध आकर्षक डिज़ाइन के वस्त्रों का संग्रह एवं उचित मूल्य की भी सराहना की गई ।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post