ट्रक के नीचे आई बाइक, एक की मौत, दो घायल


भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी के निशातपुरा थाना एरिया में ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सवार गिर गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
निशातपुरा थाना क्षेत्र में तीन युवक एक बाइक से जा रहे थे। एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक स्लिप हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 
निशातपुरा पुलिस के अनुसार, नजीराबाद थाने के ग्राम धनोरा निवासी अंकित गौर पुत्र मायाराम (22) करोंद में किराए का कमरा लेकर रहता था और एक होटल में काम करता था। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब पौने दो बजे अंकित अपने साथी बल बहादुर और रामपाल के साथ अपनी बाइक से भानपुरा से करोंद स्थित अपने कमरे की ओर आ रहा था। एक बाइक से तीनों राजवंश होटल के सामने पहुंचे, तभी युवकों की बाइक के आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया।
कई फीट दूर तक फिसलते चले गए...
बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराने के बाद स्लिप हो गई। हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर कई फीट तक घिसटते हुए चले गए। हादसे में बाइक चला रहे अंकित गौर की मौके पर मौत हो गई। अंकित बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहने हुए था। सिर में गंभीर चोट के कारण ही उसकी मौत हुई है।

पुलिस का मानना है कि अगर अंकित हेलमेट पहने होता तो उसकी जान बच सकती थी। जबकि उसके साथ बल बहादुर और रामपाल को मामूली चोट आर्इ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर मोर्चरी में रखवा दिया था। गुरुवार को दिन में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया है। हादसे के बाद पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश कर रही है। 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post