गुना। वार्ड नंबर 20 साईं टाउनशिप कॉलोनी में बीजी रोड बायपास के पास स्थित वार्ड के सड़कों की हालत बेहद खराब स्थिति में है। जिसमें बारिश के समय और परेशानी पैदा होने से कॉलोनी वासी, वाहन चालक, और पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी वासियों ने बताया की बारिश के समय कॉलोनी के वार्ड में सड़कों की हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है। नगर पालिका की अध्यक्ष महोदय द्वारा कुछ कॉलोनी की सड़कों की तो और नालियों के लिए भूमि पूजन किया जा रहा है, की कॉलोनी में समस्या व्याप्त ना हो। पर अध्यक्ष महोदय द्वारा इस वार्ड में अभी तक कुछ किया नहीं गया की कॉलोनी की समस्या को लेकर जिससे की कॉलोनी वासी परेशान हो रहे हैं। वार्ड वासियों ने नगर पालिका प्रशासन से इस कॉलोनी की समस्याओं को लेकर इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है। जिससे की बारिश के समय उनको परेशानी पैदा ना हो।
Post a Comment