राजा भोज एयरपोर्ट पर वार्षिक मॉक ड्रिल हुई

जिला प्रशासन, एनएसजी कमांडो, पुलिस, सीआईएसएफ के अधिकारी सम्मलित हुए*
भोपाल । राजा भोज हवाई अड्डे भोपाल पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच एवं हाइजीन की स्थिति से निपटने के लिए एक मॉक ड्रिल की गई ,जो कि वर्ष में एक बार आवश्यक रूप से को जाती है।
  इसमें यह देखा जाता है कि हाइजीन होने की स्थिति में एस ओ पी अनुसार किस प्रकार कार्रवाई की गई और प्रशासन तथा हवाई अड्डे उसमें कितना सक्षम रहा।

मॉक ड्रिल में पुलिस अधिकारी एसीपी श्री सचिन अतुलकर, डीसीपी श्री विजय खत्री, एनसीसी कमांडो मेजर श्री अमन सूद, श्री ओम प्रकाश पांडे, श्री मान सिंह, ए एस ओ श्री राम जी अवस्थी, निर्देशक हवाई अड्डा कर्नल मनोज तिवारी व अन्य कई हवाई अड्डा एवं प्रशासन के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post