कार्य नहीं : किशन सूर्यवंशी
निगम परिषद अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी के आतिथ्य में
भोपाल । निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि कहना बहुत आसान होता है परंतु सेवा के क्षेत्र स्थापित करना आसान कार्य नहीं है। मातृृछाया ने शिशुओं की सेवा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये हैं वो हमारे लिए प्रेरणा हैं। श्री सूर्यवंशी ने उक्त विचार सेवा भारती के शिशु कल्याण केन्द्र ‘‘मातृृछाया’’ में आयोजित शिशुओं के नामकरण एवं कर्ण छेदन संस्कार के आनंद उत्सव में अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि भारत वर्ष विभिन्न परंपराओं एवं संस्कृति के साथ सनातन सभ्यताओं का देश है। सनातन सभ्यता में प्रत्येक समय में अलग अलग संस्कारों का उल्लेख है और इसी तारतम्य में मातृृछाया में बच्चों के नामकरण व कर्ण छेदन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि मातृृछाया में बच्चों के पालने पोसने में जो व्यवस्था की है वह अनुकरणीय है और यहां बच्चों की हर आवश्यकता और अनुकूलता को दृृष्टिगत रखते हुए जो व्यवस्थायें की गई हैं वे भी अत्यंत सराहनीय हैं। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि सेवा के आयाम राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने में मील का पत्थर साबित होंगे।
इस अवसर पर श्री सूर्यवंशी ने मातृृछाया में बच्चों के पालन पोषण आदि की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और विस्तापूर्वक जानकारी भी प्राप्त की।इस अवसर पर सेवा भारती के क्षेत्रीय मंत्री रामेन्द्र सिंह, मातृृछाया शिशु कल्याण केन्द्र के अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी के अलावा निधि शर्मा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment