भोपाल । ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी शुरू होने के पूर्व जल संकट को देखते हुए भोपाल जिला पंचायत की बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को सतर्क करते हुए चेतावनी दी थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिगड़े हुए हेडपंप को जल्दी ठीक करें पीने की पानी का संकट ग्रामीण क्षेत्रों में आया तो मैं ग्रामीणों के साथ पीएचई विभाग के ऑफिस में धरना दूंगा इस चेतावनी को देखते हुए 1 मार्च से पीएचई विभाग के द्वारा भोपाल जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1 की पंचायत खामखेड़ा एवं गांव कल्याण पुरा मैं 3 बोरों में हेड पंप डालकर चालू किए। ग्राम पंचायत खामखेड़ा की सरपंच श्रीमती कृष्णा विक्रम यादव ने अपनी पंचायत में बिगड़े पड़े हेडपंपओ को सुधरबाने के लिए प्रयास अथक प्रयास किया जिसके कारण आज वहां इस कार्य में कामयाब हो सकी। सरपंच प्रतिनिधि विक्रम यादव ने बताया कि पीएचई विभाग के एन बोरों में पहले मोटर डल्ली हुई थी चोरों ने मोटर निकालने का प्रयास करें मोटरों को निकालने के बाद खाली पड़े बोरों में पीने के लिए हेड पंप लगवाने का प्रयास किया जा रहा था आज पीएचई विभाग के द्वारा पंचायत में 3 बोरों में हेड पंप डाले गए जिसके कारण ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध हो सका ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए नए हिट पंप से पानी पीना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों नर्मदा प्रसाद मीणा, कमलेश शाकय, मेहरबान सेन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हम ग्रामीणों ने हमारे सरपंच महोदय से पीने के पानी की मांग की थी उन्होंने हमारे जिला सदस्य के साथ उनके प्रयासों से आज हमें भरपूर पीने का पानी मिल रहा है।
Post a Comment