उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन में हर साल की तरह इस साल भी गोपाल मंदिर में रंगपंचमी का उत्सव मनाने के लिए रापट रोलिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें पूरी तरह से देशी होली खेली जाएगी जिसमें टमाटरों का प्रयोग किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में हर साल की तरह इस साल भी गोपाल मंदिर में रंगपंचमी का उत्सव मनाने के लिए बरसों पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए रापट रोलिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें पूरी तरह से देशी होली खेली जाएगी। रविवार सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक रापट रोलिया में हजारों की तादाद में लोग गोपाल मंदिर पर होली खेलने आएंगे। पूरे शहर में स्वर्णिम भारत मंच का यह एकमात्र ऐसा आयोजन है जिसमें टमाटर की होली खेली जाती है।
संस्था के सदस्य दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि मथुरा वृंदावन की तर्ज पर उज्जैन के गोपाल मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रंगपंचमी पर रापट रोलिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बरसों पहले गोपाल मंदिर में होली खेली जाती थी, धीरे-धीरे सारे आयोजन शहर के बाहर होने लगे। इस कारण भगवान श्री कृष्ण के आंगन में सन्नाटा रहता था। कुछ वर्षों से स्वर्णिम भारत मंच इस परंपरा को शुरू करते हुए रंगपंचमी पर मालवी रापट रोलिया का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन में टमाटर की होली खेली जाएगी।
Post a Comment