प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान करने वाला बजट : लोक निर्माण मंत्री


अधो-संरचना विकास के लिए 9408 करोड़ का प्रावधान
भोपाल । लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान करेगा। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्य की पूर्ति तथा देश की अर्थ-व्यवस्था के 5 ट्रि‍लियन डॉलर बनाने के लिए पूँजीगत व्यय को लगभग 20 प्रतिशत रखा जाना राज्य शासन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधो-सरंचना विकास के लिये 9408 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इससे नवीन सड़कों, पुलों के निर्माण के साथ वर्तमान सड़कों के संधारण का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण सड़ाकों एवं अन्य जिला मार्गों के निर्माण और उन्नयन के लिए 1020 करोड़ रूपये, सुद्दढ़ीकरण के लिए एक हजार करोड़, वृहद पुलों के निर्माण के लिए 485 करोड़ और म.प्र. सडक विकास कार्यक्रम के लिए 421 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post