मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया की चरण वंदना की

अभिनेत्री महिमा चौधरी हुईं आश्चर्यचकित

ग्वालियर । एमपी के ग्वालियर में शुक्रवार को एमएलबी कॉलेज में राष्ट्रीय मैराथन आयोजन के समापन के दौरान मंच पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में सिर रखकर दंडवत प्रणाम किया। इस तरह प्रणाम करने के तरीके को देखकर वहां मौजूद अभिनेत्री महिमा चौधरी हैरान हो गईं।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की चरण वंदना करने का वीडियो सामने आया है। यह चरण वंदना ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया को उनके समर्थक, कार्यकर्ता और नेता महाराज मानते हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय मैराथन आयोजन में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंच पर पहुंचे थे। इसी दौरान ऊर्जा मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में अपना सिर रख दिया और दंडवत प्रणाम किया। उसके बाद ऊर्जा मंत्री को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो बार गले लगाया। इस दौरान सिंधिया के साथ मौजूद अभिनेत्री महिमा चौधरी यह दृश्य देख कर आश्चर्यचकित हो गईं।
सिंधिया ने तोमर को दो बार लगाया गले
दरअसल, दस मार्च यानी आज शुक्रवार को कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती मनाई जा रही है। उनकी स्मृति में बीजेपी ने राष्ट्रीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इसमें कई राष्ट्रीय महिला और पुरुष धावक शामिल हुए। उसके बाद एमएलबी कॉलेज में राष्ट्रीय मैराथन आयोजन के समापन के दौरान मंच पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने सबसे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में सिर रखकर दंडवत प्रणाम किया। इस तरह प्रणाम करने के तरीके को देखकर अभिनेत्री महिमा चौधरी हैरान हो गईं। मंच पर जब उन्होंने सिंधिया को दंडवत प्रणाम किया तो सिंधिया भी मुस्कुरा गए और उन्हें दो बार गले लगाया। उसके बाद अभिनेत्री महिमा चौधरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऊर्जा मंत्री का परिचय कराया।

जब पुराने साथियों से हुआ आमना-सामना
इसके साथ ही आज एक और नजारा देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पिता की जयंती पर छत्री पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार और जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा भी अपने नेता को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनका आमना-सामना हो गया। सिंधिया को देखकर कांग्रेस विधायक सतीश अग्रवाल में उन्हें प्रणाम किया। इसके जवाब में सिंधिया ने भी उन्हें प्रणाम किया और हालचाल पूछा। साथ ही अपने बेटे महा आर्यमन सिंधिया से उनका परिचय भी कराया।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post