भोपाल । पश्चिम मध्य रेल मजदूर संघ,भोपाल मंडल के द्वारा पीएनएम के बैठकों में कर्मचारियों के बीच व्याप्त समस्यायों की ओर प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाया जाता है । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी प्रियंका दीक्षित के द्वारा प्रत्येक बैठकों में आश्वासन दिया जा रहा था किंतु कर्मचारियों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी वायदों को करने के वाबजूद लिखित आदेश जारी न करने के करना अशांति का माहौल बन गया है । मंडल के कर्मचारियों में व्याप्त रोष के परिणाम स्वरूप आज मंडल कार्यालय में आयोजित पीएनएम बैठक के दौरान महामंत्री अशोक शर्मा व मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे के आह्वान पर संघ पदाधिकारियों ने हल्लाबोल किया , साथ ही मंडल कार्यालय परिसर में वाणिज्य अधिकारी के खिलाफ दमनकारी नीतियों के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाए गए ।
ज्ञात हो की मंडल के वाणिज्य विभाग में ट्रांसफर ,पोस्टिंग को लेकर मनमाना रवैया अपनाया जा रहा । विभाग में कई कर्मचारी सालों से कुंडली मारके बैठे है , जबकि फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को मनमाने ढंग से पोस्ट किया जा रहा है । इस तरह की पोस्टिंग आदेश को जारी करवाने में जिन महाशयों की सलाह पर कार्य हो रहा है , वो अंगद के पैर की तरह वर्षो से यहीं जमे हुए हैं , जबकि विभाग में नियम के अनुसार इनकी पोस्टिंग फील्ड में ही होनी चाहिए ।
मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय के कहा की बार बार चेतावनी दिए जाने के वाबजूद यदि प्रशासन ने अपना रवैया नहीं बदला तो मजदूर संघ वाणिज्य अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु व्यापक रूप से लामबंद होकर धरना , आंदोलन करेगा ।
Post a Comment