मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर सरपंच ने निजी राशि से खरीदी कचरा गाड़ी, घर घर से उठाया जाएगा कचरा

भोपाल । मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर फंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सेवनिया ओकारा के सरपंच ने नई मिसाल कायम करते हुए पंचायत के लिए अपने निजी राशि से कचरा गाड़ी खरीद कर घर घर से कचरा उठाना शुरू कर दिया है। भोपाल शहर अयोध्या एक्सटेंशन से लगी हुई ग्राम पंचायत सेवनिया ओकारा के सरपंच गजराज सिंह अहिरवार ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा ई-रिक्शा से घर घर से कचरा उठाया जाता था ग्राम पंचायत की आबादी ज्यादा होने एवं टेढ़े मेढ़े रास्ते होने के कारण गलियों से ई रिक्शा से कचरा उठाना मुश्किल हो रहा था मैं सरपंच होने के नाते प्रधानमंत्री का सपना है कि शहर एवं ग्रामीण स्वच्छ रहें, स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन के अंतर्गत मैंने अपनी पंचायत को साफ सुथरा रखने के लिए मेरी निजी राशि 7 लॉख से अधिक की राशि से मैजिक बड़ी गाड़ी खरीद कर जनता की सेवा के लिए घर घर से कचरा उठाने की गाड़ी खरीदी गई जिसको आज हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के जन्मदिन पर ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायत कार्यालय से शुभारंभ करते हुए कचरा गाड़ी घर-घर कचरा उठाने पहुंची। ग्रामीणों ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए सरपंच गजराज सिंह अहिरवार को बधाई दी। इस अवसर पर सरपंच गजराज सिंह के साथ सचिव अंतर सिंह लोधी, ओमवती बाई, पूजा लोधी, राखी अहिरवार, शिवानी लोधी, सलोनी एवं भारी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post