हिंदूवादी संगठनों की जासूसी करने वाली सोनू मंसूरी की जमानत याचिका खारिज

इंदौर । हिंदूवादी संगठनों की जासूसी करने वाली सोनू मंसूरी की जमानत याचिका खारिज हो गई है। उसे वकीलों ने कोर्ट में रंगेहाथों पकड़ा था। शुक्रवार को इस मामले में एडवोकेट अनिल नायडू ने आपत्ति ली थी। 
दिल्ली भेजी जाती थी जानकारी
दरअसल, पठान फिल्म के दौरान हुए विवाद में पुलिस ने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। कोर्ट मेें उन्हें पेश करने के दौरान सोनू को वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया था। बाद में पूछताछ में सोनू ने बताया था कि वह यह सब काम वकील नूरजहां के कहने पर कर रही थी। यह जानकारियां नूरजहां दिल्ली में पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) को देती थी। यह एक इस्लामिक पॉलिटिकल ऑर्गेनाइजेशन है जिसे केंद्र सरकार ने बैन कर दिया है। सोनू मंसूरी लॉ स्टूडेंट है और अब पुलिस इस मामले में उससे लगातार पूछताछ कर रही है। 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post