ब्राह्मण गौरव सम्मान एवं होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न


कैलारस । कैलारस स्थित तहसील के पास ब्रह्म के स्वर राष्ट्रीय पत्रिका के कार्यालय पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. एवं परशुराम सेना ब्लॉक इकाई कैलारस द्वारा आयोजित ब्राह्मण गौरव सम्मान एवं होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ सर्व प्रथम पंडित दीपक अवस्थी के आचार्यत्व में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर सुंदरकांड पाठ एवं होली मिलन स्नेह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच संचालन सुरेश शर्मा पत्रकार द्वारा किया गया जिसमें जिले भर से विप्र बंधु उपस्थित हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के मुख्यसंरक्षक डॉक्टर केशव पांडेय ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े उस व्यक्ति की मदद करनी चाहिए जिससे उसका समाज और संगठनों पर भरोसा स्थापित हो हर समय हर व्यक्ति को समाज के पीड़ित व्यक्ति की मदद करते रहना चाहिए और में जीवन पर्यंत समाज को आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाऊंगा। उन्होंने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. का आभार जताते हुए कहा कि कार्यक्रम में सम्मलित होकर मुझे ऐसा लगा कि मैं मेरे परिवार में हूं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश डंडोंतिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के उत्थान व विकास हेतु मैं सदैव तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सभी समाजों व वर्गों को साथ लेकर चलता हैं। हमें एकजुटता का परिचय देते हुए अपने महत्व को बढ़ाना है। युवा इकाई परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष भगवती कल्लन शुक्ला ने कहा कि समाज को स्वावलंबी व शिक्षित बनाना हमारा प्रथम ध्येय है। आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर सरकार से मांग करेंगे समाज के पीड़ित असहाय व्यक्ति के साथ पूरा संगठन खड़ा रहेगा *‌ब्राह्मण समाज के निर्वाचित सरपंच पार्षद सहित अधिकारियों को किया सम्मानित कैलारस जनपद पंचायत में बनवारी लाल शर्मा सेमई, मुकेश शर्मा बडमन , अनिल हेमंत शर्मा सिंगाचोली , अनूप शर्मा बधरेंटा , अनुराग लक्ष्मी दुबे सुजरमा से ब्राह्मण सरपंच निर्वाचित हो कर आए और कैलारस नगर पंचायत में दिनेश हरदेनिया और मोहित शुक्ला पार्षद निर्वाचित हुए थे जिनका ब्राह्मण महासभा रा. द्वारा भगवान परशुराम जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर ग्वालियर , मुरैना , सबलगढ़ , जौरा सहित सभी क्षेत्र से संगठन के पदाधिकारी उस्थित हुए इस अवसर पर कैलारस क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाज सेवी , राजनेता , पत्रकार एवं युवा मुख्य रूप से उपस्थित हुए कार्यक्रम में उपस्थित विप्र बंधुओं का आयोजक मंडल के सदस्य पंडित भूपेंद्र बालोठिया, गिर्राज शर्मा , विक्की उपाध्याय , सोनू पाराशर , योगेश शर्मा , शुभम शर्मा ने आभार व्यक्त किया । इस मौके पर राजेंद्र मुदगल व अरविंद जैमिनी विशेष रूप से मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post