इन्वेस्टर मीट की जानकारी जल गई : सरकार

भोपाल । विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने लोकतंत्र की सर्वोच्च पंचायत विधानसभा को भी जानकारी न देने के लिए अपना शस्त्र बनाया हुआ है,कर्जमाफी और किसानों की आय दोगुनी करने संबंधित प्रश्नों पर लगातार 3 वर्षों से जानकारी नहीं दी जा रही है। इसके साथ ही जीतू ने कहा कि जब मैंने विधानसभा में इस इन्वेस्टर मीट में हुए खर्च की जानकारी मांगी तो विभाग ने उत्तर दिया कि हमारे पास अभी कितना खर्च इस इन्वेस्टर मीट में हुआ उसकी कोई जानकारी है क्योंकि विभाग का हिसाब रखने वाले ऑफिस में आग लग गई और सारा डाटा उसमें जल गया वही जब यह पूछा गया कि अन्य विभागों ने क्या खर्च किया तो उन्होंने बताया कि वह दूसरे विभाग का हिसाब नहीं रखते हैं जो कि एक शर्मनाक बात है सरकार हिसाब किताब नहीं बता कर उनकी तरफ शंकाओं की कई उंगली बढ़ा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post