हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग

भाजपा, आरएसएस पर हो देशद्रोह की कार्रवाई, सपा सांसद बर्क ने रजा के बयान का समर्थन किया
संभल । संभल सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मौलाना तौकीर रजा के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की है। सांसद ने कहा कि जो काम हो, निजाम के हिसाब से हो। हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो। बीजेपी, आरएसएस के लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो। सभी धर्म के लोग ऐसी मांग करने लगे तो अफरातफरी मच जाएगी। देश में कितनी गुर्बत है। मंहगाई, बलात्कार हो रहे हैं, इन मसलों पर काम हो। उन्होंने कहा कि नए नए मसले क्यों उठाए जा रहे हैं? ऐसे लोगों को रोका जाए। जब ये बंटवारे की बात करेंगे फिर तो दूसरे सभी धर्मों के लोग भी ऐसी बातें करेंगे। ऐसे तो देश में अफरा-तफरी मच जाएगी। मौलाना तौकीर रजा के बयान के विवादित बयान का जहां सांंसद ने समर्थन किया। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को भी हिंदू राज्य के नारे के घेरे में समेट कर कार्रवाई की मांग की।सांसद ने सवाल उठाया कि देश में जम्हूरियत है, कानून है। सभी लोगों की सहमति से ये संविधान बना है। आंबेडकर संविधान सभा के चेयरमैन थे। जब कानून है तो मुल्क को कानून से चलने दें, नफरत की बातों से निजाम बिगड़ रहा है। मुल्क के हालात खराब हो रहे हैं। नफरत की बातें मत करो। हमदर्दी की बात करो। ऐसी बातें क्यों उठा रहे हैं? इन सभी के खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई हो। बीजेपी आरएसएस वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।                          

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post