दमोह । जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि युवक होली के अवसर पर घर आ रहा था। ऐसे में दमोह-जबलपुर मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
दमोह जिले में होली पर्व पर अपने घर आ रहे बाइक सवार युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर सिंग्रामपुर चौकी अंतर्गत हुई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें, कमलेश राय पिता देवचरण राय 40 साल जबलपुर से अपने गांव पिपरिया सिंगौरगढ़ होली पर्व पर आ रहा था। फलको नाला के पास युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार कमलेश राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आरएस रिछारिया मौके पर पहुंचे और शव को जबेरा अस्पताल भिजवाया। युवक जबलपुर में काम करता था और होली पर छुट्टी होने से त्योहार मनाने घर आ रहा था।
Post a Comment