बेटे ने ईट मारकर की पिता की हत्या

इंदौर । रंगपंचमी के दिन इंदौर में एक कलयुगी बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिए। दोनो आए दिन झगड़ते रहते थे,लेकिन रविवार को बेटे ने पिता को सिर पर ईट फेंक कर मार दी, जो पिता के लिए जानलेवा साबित हुई। बेटा पिता की मौत की खबर सुनते ही घर से फरार है।
एमजी रोड पुलिस के अनुसार घटना देवी अहिल्या मार्ग की है। यहां रहने वाले हितेश का उसके पिता सुनील से अक्सर विवाद होता था। मां निशा ने बताया कि वह दोनो बेटियों को लेकर अपने एक रिश्तेदार के यहां उषा फाटक चली गई थी। शाम को घर लौटी तो हितेश घर के बाहर सो रहा था और पति सुनील कमरे के भीतर घायल अवस्था में थे। उनके सिर से खून भी बह रहा था। पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर आते ही भाग गया बेटा
रविवार को पिता और बेटे में फिर विवाद हो गया था। दोनो जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। इस बीच बेटे हितेश ने पिता के सिर पर ईट से वार कर दिया। सिर पर चोट लगते ही पिता गिर पड़े और बेहोश हो गए। जब अस्पताल से पिता की मौत का हितेश को पता चला तो वह घर से भाग गया। अब पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और फरार बेटे को खोज रही है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post