दिनदहाड़े लाड़ली बहना से सोने की चेन लूटने का प्रयास

भोपाल । राजधानी में रविवार को  जहां एक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने भाषणों में महिला सशक्तिकरण की बात कर रहे थे वही दूसरी और राजधानी भोपाल में ही दिन दहाड़े एक महिला की सोने की चेन लूटने की कोशिश की गई। रचना नगर में दो महिलाएं टहल रही थीं कि तभी उनके पीछे आ रहे एक व्यक्ति ने सोन की चेन पहने महिला पर हमला कर दिया। हालांकि महिला ने भी आरोपी का डटकर सामने किया। आरोपी के हमले के बाद महिला ने भी उसका सामना किया और इस दौरान वह नीचे गिर गई। हालांकि आसपास मौजूद अन्य लोगों को देख आरोपी वहां से फरार हो गया। यह पूरा घटनाक्रम पड़ोस में स्थित एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post