दिव्यांग कलाकारों का कला कौशल अनुकरणीय है : किशन सूर्यवंशी

 भोपाल । नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि दिव्य कला मेले में दिव्यांग कलाकारों ने अपनी कला कौशल का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री सूर्यवंशी ने यह विचार गुरूवार को देर शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फाॅर लोकल की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा भोपाल हाट में आयोजित दिव्य कला मेले में दिव्यांग कलाकारों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का अवलोकन करते हुए व्यक्त किये। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि ऐसे कलाकारों को हमें प्रोत्साहित करना चाहिए। इस दौरान श्री सूर्यवंशी ने दिव्यांग कारीगरों/कलाकारों के कला कौशल की मुक्तकंठ से सराहना की और उनका उत्साहवर्धन भी किया।
 दिव्य कला मेले में 19 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के 100 से अधिक दिव्यांग कारीगरों/कलाकारों और उद्यमियों ने अपने उत्पादों और कला कौशल को प्रदर्शित करने हेतु स्टाॅल लगाये हैं।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post