निगम आयुक्त ने अधिकारियों एवं कंसलटेंट के साथ निर्माणाधीन वन भवन का लिया जायजा

भोपाल । नगर निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन को उच्च गुणवत्ता तथा सर्व सुविधायुक्त बनाने के दृष्टिगत निगम अधिकारियों एवं कंसलटेंट के साथ लिंक रोड नंबर 2 तुलसी नगर स्थित निर्माणाधीन वन भवन का निरीक्षण किया और भवन में आफिस, मीटिंग हाॅल, चेंबर्स, स्टाफ की बैठक व्यवस्था सहित अन्य स्थलों का जायजा लिया तथा प्रचलित कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। 
 निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी ने गुरूवार को निगम अधिकारियों के साथ लिंक रोड नंबर 2 तुलसी नगर स्थित निर्माणाधीन वन भवन पहुंचकर भवन में आफिस, मीटिंग हाॅल, चेंबर्स, स्टाफ की बैठक व्यवस्था हेतु किये गये पार्टिशन सहित अन्य स्थलों पर प्रचलित कार्यों का जायजा लिया। श्री चैधरी ने निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन को गुणवत्ता तथा सर्वसुविधायुक्त बनाने के दृृष्टिगत वन भवन के निर्माण में उपयोग की गई तकनीक, भवन में ओपन स्पेस, काॅरीडोर, प्राकृतिक प्रकाश व्यवस्था हेतु विंडो एवं ओपन स्पेस, फायर सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था तथा विद्युतीकरण कार्य आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और इस संबंध में उपस्थित निगम अधिकारियों एवं कंसलटेंट टीम से विस्तारपूर्वक चर्चा भी की। 
 निगम आयुक्त ने निगम मुख्यालय भवन में प्राकृतिक प्रकाश व्यवस्था हेतु पर्याप्त प्रावधान करने, आवश्यकतानुसार खुला स्थान छोड़ने तथा भवन के प्रत्येक स्थल का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए। श्री चैधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण में ऐसे मटेरियल का उपयोग हो जो गुणवत्ता पूर्ण होने के साथ साथ मेंटनेंस फ्री एवं टिकाऊ भी हो। श्री चैधरी ने मीटिंग हाॅल में साउंड प्रुफ व्यवस्था, सुविधाजनक पार्किंग के साथ ही स्वच्छ पर्यावरण एवं सौन्दर्यता के दृष्टिगत पर्याप्त हरियाली हेतु पौधारोपण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने अधिकारियों एवं पदाधिकारियों तथा उनके स्टाफ की बैठक व्यवस्था, आगंतुकों की बैठक व्यवस्था, मीटिंग हाॅल आदि के संबंध में भी अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त चंद्र प्रताप गोहल, अधीक्षण यंत्री पी.के.जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी एवं कंसलटेंट मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post